मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गरीबों के उत्थान के लिए सरकार कृतसंकल्प: गौरव गौतम

04:46 AM Apr 28, 2025 IST
कैप्शन पलवल में आयोजित सैन जयंती समारोह में खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम संबोधित करते हुए। - हप्र
पलवल, 27 अप्रैल (हप्र)प्रदेश सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण और अंत्योदय उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। रविवार को पलवल स्थित केसी वाटिका में आयोजित सैन जयंती समारोह और अखिल भारतीय मैथिली ब्राह्मण महासभा के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर नागरिकों ने खेल मंत्री का स्वागत किया।

Advertisement

गौरव गौतम ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अंत्योदय योजनाएं तैयार की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के रूप में उपलब्ध करवा रही है, ताकि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके और उनका जीवन स्तर ऊपर उठे।

खेल मंत्री ने पलवल जिले में विकास के कार्यों में तेजी लाने का आश्वासन देते हुए युवाओं को शिक्षा के साथ खेलों में भी आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस मौके पर सैन समाज के विभिन्न गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

 

Advertisement