गमगीन माहौल में जजपा नेता रविंद्र मिन्ना का अंतिम संस्कार
पानीपत, 22 मार्च (हप्र)
विकास नगर में शुक्रवार रात जजपा नेता रविंद्र मिन्ना की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग के आरोपी रणबीर ने रविंद्र मिन्ना के साथ ही उनके चचेरे भाई विनीत और एक अन्य व्यक्ति विनय को भी गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजनों ने शनिवार को बेहद गमगीन माहौल में रविंद्र मिन्ना का किशनपुरा के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया। सेक्टर 29 थाना पुलिस ने रविंद्र मिन्ना के छोटे भाई रविन एडवोकेट की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी की गिरफ्तारी शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान, जिला अध्यक्ष रामनिवास पटवारी, शहरी हलका अध्यक्ष सोहन लाल बठला, बलराज देशवाल सहित काफी संख्या में जजपा कार्यकर्ता, मृतक के परिजन और विकास नगर वासी मौजूद रहे। वहीं घायल विनीत व विनय का सिवाह के निजी अस्पताल में आप्रेशन किया और गोलियां निकाल दी है, लेकिन अभी भी उन दोनों की हालत नाजुक है। रविंद्र उर्फ मिन्ना की साली की शादी 8 साल पहले हत्या आरोपी रणबीर के साले रिंकू के साथ हुई थी। रिंकू मूल रूप से भोड गडवाल, गोहाना का रहने वाला है लेकिन अब वह पानीपत में ही रहता है। रविंद्र मिन्ना और हत्या आरोपी रणबीर मूलरूप से गांव जागसी के रहने वाले है, पर ये दोनों भी पानीपत शहर में ही रह रहे थे। रविंद मिन्ना की साली व साढू का शादी के बाद से ही विवाद चल रहा था। उसकी साली ने ससुराल पक्ष पर सहारनपुर की अदालत में केस किया हुआ है और अभी वहीं पर चल रहा है। इसी मामले को लेकर मृतक रविंद्र और रणबीर के बीच खींचतान चल रही थी। इसी मामले को सुलझाने के लिए रविंद्र के करीबी पड़ोसी राजवीर उर्फ राजू ने दोनों को अपनी डेयरी पर बुलाया था। बातचीत के लिए राजू की डेयरी पर रविंद्र मिन्ना का दोस्त एवं रिश्ते में चचेरा भाई विनीत और विनय भी पहुंचा हुआ था। वहां पर तनाव की स्थिति बन गई तो आरोपी रणबीर ने पिस्तौल से गोलियां चला दी।