मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गन्नौर के 10वीं व 12वीं के 100 मेधावी छात्रों को मिलेगा सम्मान

03:33 AM Dec 19, 2024 IST


गन्नौर (सोनीपत), 18 दिसंबर (हप्र)
Advertisement

देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी, गन्नौर द्वारा शनिवार 21 दिसंबर को शहर की नयी अनाज मंडी में छठा युवा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गन्नौर क्षेत्र से 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इस बार 50 की बजाय 100 मेधावियों को सम्मान मिलेगा। इस समारोह को लेकर छात्रों में खासा उत्साह बना है।

देवा सोसायटी संस्थापक एवं हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने बताया कि गन्नौर क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा के साथ खेलों से जोड़ने को लेकर बीड़ा उठाया हुआ है। बोर्ड परीक्षा में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान देने का सिलसिला 30 बच्चों से शुरू किया था, जो अबकी बार 100 बच्चों तक पहुंच गया है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से गन्नौर शहर की अनाज मंडी में आयोजित छठे युवा सम्मान समारोह में मेधावियों को स्कूटी, टैब, स्मार्ट फोन व साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें सत्र 2023-24 में हरियाणा बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड से 10वीं व 12वीं कक्षा में मेधावी छात्रों के अलावा सरकारी स्कूल के टॉपर बच्चों को भी शामिल किया है।

उन्होंने बताया कि जो बच्चे किसी कारणवश रजिस्ट्रेशन कराने से रह गए है, वे गुरूवार, 19 दिसंबर शाम 5 बजे तक रेलवे रोड देवा एकेडमी में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। कादियान ने बताया कि देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी हमेशा क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने का काम कर रही है। इसका काफी सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है। बच्चों की पढ़ाई में रूचि बढ़ी है।

 

Advertisement