For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गन्ना किसानों चिंता ना करें, जल्द होगा भुगतान : अरविंद शर्मा

04:04 AM May 07, 2025 IST
गन्ना किसानों चिंता ना करें  जल्द होगा भुगतान   अरविंद शर्मा
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा।
Advertisement
किसानों को समय पर भुगतान को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर, अधिकारी होंगे जवाबदेह
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 6 मई। प्रदेश के सहकारिता, कारागार एवं पर्यटन मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा ने कहा कि गन्ना किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं है, जल्द ही उनकी बकाया राशि का भुगतान करवाना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में मुख्य सचिव व वित्त विभाग के अधिकारियों से बात की, ताकि जल्द से जल्द किसानों की फसल का बकाया भुगतान करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी, जिससे भविष्य में किसानों को फसल के भुगतान में देरी का सामना न करना पड़े।

Advertisement

मंगलवार को सहकारिता मंत्री ने गन्ना किसानों की फसल के बकाया भुगतान को लेकर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी से बातचीत की और किसानों की जल्द से जल्द भुगतान करवाने के लिए कहा। इससे पूर्व उन्होंने शुगरफैड के अधिकारियों से गन्ना किसानों को बकाया राशि भुगतान में हो रही देरी का फीडबैक लेते हुए अब तक हुई देरी के लिए नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि गन्ना उत्पादकों के बकाया राशि के भुगतान को लेकर फाइल वित्त विभाग के पास भेजी गई है, इसमें शुगरफैड के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निजी तौर पर वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ सम्पर्क में रहते हुए जल्द से जल्द इस राशि को जारी करवाएं, ताकि किसानों की बकाया राशि का भुगतान शीघ्र हो सके।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गन्ना का रकबा बढ़ाने के लिए किसानों समय-समय पर प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि चीनी मिलों के पेराई सत्र को लंबा चलाया जा सके। उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है और मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी इस बारे में चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री ने भी साफ कहा है कि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। सहकारिता मंत्री ने किसानों से अपील की, किसान थोड़ा सा संयम रखें, जल्द से जल्द बकाया राशि का भुगतान करवा दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement