गनकल्चर और अभद्र गानों के विरोध में उतरी बार एसोसिएशन, बैन करने की मांग
चरखी दादरी, 26 मार्च (हप्र)
हरियाणा में बीते कुछ दिनों से मासूम शर्मा के गन कल्चर के गाने बैन किए जाने के बाद हरियाणवी सिंगर व गाने सूर्खियों में हैं। इसी बीच दादरी बार एसोसिएशन ने बुधवार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अभद्र, अश्लील और अराजकता फैलाने वाले दूसरे गानों को भी बैन करने की मांग की। साथ ही अब तक गाने बैन करने की जो कार्रवाई हुई है, उसके लिए सरकार का आभार जताया।
चरखी दादरी बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट गिरेंद्र फोगाट की अगुवाई में आज लघु सचिवालय परिसर में एकत्रित हुए और सीएम के नाम डीआरओ को ज्ञापन सौंपा। सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में हरियाणवी संस्कृति, समाज व युवाओं को मार्गदर्शन हेतू व अभ्रद, अश्लील, अराजकता भरे गाने को बैन करने पर सरकार का आभार जताया। ऐसे सभी गायकों पर आईटी एक्ट के तहत तुरंत प्रभाव से मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने की बात कही। मौके पर प्रधान सुरेंद्र मैहड़ा, गिरेंद्र फोगाट, बलवान श्योराण, योगेंद्र फोगाट व मंदीप फोगाट मौजूद रहे।