पलवल, 10 जनवरी (हप्र)पलवल जिले के नेशनल हाईवे-19 पर शक्रवार सुबह गदपुरी टोल प्लाजा पर एक ट्राला धूं-धूं कर जल उठा। यह बड़ा हादसा तब घटित हुआ जब यह ट्राला टोल प्लाजा की लेन में टोल पार कर रहा था। अचानक ट्राला की केबिन में आग की लपटें निकलने लगीं और देखते ही देखते पूरा ट्राला भयंकर आग की चपेट में आ गया। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन को रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं ट्राले के आगे-पीछे चल रहे वाहनों ने जैसे-तैसे वाहनों वाहनों को वहां से हटाया। गनीमत रही कि इस भयंकर हादसे में कोई हताहत होने की सूचना नहीं है। भयंकर आग को देखकर वहां राहगीरों में हड़कंप मच गया। टोल संचालकों ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने से टोल प्लाजा की कई लाईनों को बंद किया गया। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे-19 पर शक्रवार सुबह रोड़ी से भरा ट्राला फरीदाबाद से पलवल की ओर आ रहा था, जैसे ही वह पलवल जिले में गदपुरी टोल प्लाजा पर पहुंचा, तो अचानक ट्राले के कैबिन से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने तुरंत वाहन को टोल की लाइन में ही रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में ट्राले से ऊंची-ऊंची चिंगारियां निकलने लगी। टोल कर्मियों ने तत्काल गदपुरी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्राला पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। पुलिस को अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। यातायात सुचारू रखने के लिए जले हुए ट्राले को सड़क किनारे कराया गया। हालांकि इस भयंकर हादसे में कोई हताहत होने की सूचना नहीं है।