मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गतिविधियों से विद्यार्थियों की प्रतिभा में आता है निखार : रोहिल्ला

05:00 AM Mar 08, 2025 IST
भिवानी के महाराजा नीमपाल सिंह महाविद्यालय में विजेता प्रतिभागियों के साथ स्टाफ सदस्य।  -हप्र।

भिवानी (हप्र) : महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को हॉबी क्लब के तत्वावधान में विभिन्न गतिविधियों का आयाेजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण बचाओ समेत विभिन्न विषयों पर स्लोग्न व पोस्टर बनाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रणधीर सिंह रोहिल्ला ने की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। हॉबी क्लब इंचार्ज कविता शर्मा ने कहा कि अभिरूचि हमारी जीवनशैली को निखारकर आत्मनिर्भर बनाने में सहायता करती है। प्रैस प्रभारी डाॅ. जगबीर मान ने बताया कि महाविद्यालय के हॉबी क्लब में 8 क्लब चलाए जा रहे हैं, जिसमें इनोवेटर्स क्लब, परफोरमेंस आर्ट क्लब, स्पोर्ट्स एंड फिटनेस क्लब, आऊटरिच क्लब, लिटरेसी क्लब, फाइन आर्ट क्लब, गार्डनिंग एंड लैंड स्कैपिंग क्लब, इंटरप्रेन्योर क्लब हैं। जिनके संयोजक एवी डागर, अशोक कुमार, आनंद कुमार, प्रदीप सीलवाल, आंचल, पूनम जोगपाल, रेखा, कपिल शर्मा, मंजूबाला, योगमाया, आशा के निर्देश में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi News