मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गंडासियों से हमले में युवक गंभीर घायल, 12 के खिलाफ केस दर्ज

04:07 AM Jun 24, 2025 IST

कैथल, 23 जून (हप्र)
शक्ति नगर में अस्पताल में अपनी बीमार मां को खाना देने जा रहे युवक पर कई युवकों ने तलवार व गंडासियों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शहर थाना पुलिस ने 6 लोगों को नामजद करते हुये 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना में दी शिकायत में शक्ति नगर निवासी प्रदीप उर्फ श्रवण ने बताया कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर उसकी गांव के ही साहिल व शुक्कु शक्ति नगर के साथ कहासुनी हो गई थी। 21 जून को शाम करीब सात बजे वह अपनी बाइक पर बीमार मां के लिए खाना लेने एक निजी अस्पताल से घर जा रहा था। जब वह शक्ति नगर खेड़ा के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से ही साहिल, खुशीराम, सोनू डोहर, हर्ष, समीर व शुक्कु व अन्य युवक मौजूद थे। प्रदीप ने कहा कि आरोपियों ने उसकी बाइक रोक ली और उस पर तलवार व गंडासियों से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके सिर पर तलवार मारी, जिससे वह जमीन पर गिर गया। फिर सभी ने मिलकर उसे गंभीर चोटें मारी। इस दौरान उसका मोबाइल व 20 हजार रुपये वहां पर गिर गए। शोर मचाने पर लोगों को आता देख वे उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। शहर थाना एसएचओ गीता ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement