खैर की तस्करी में युवक गिरफ्तार
04:46 AM Jun 01, 2025 IST
Advertisement
जगाधरी, 31 मई (हप्र)
चिकन जंगल से खैर की लकड़ी काट कर कार में लादकर अवैध रूप से ले जा रहे खैर तस्कर को वन विभाग की टीम ने खारवन गांव के पास पकड़ लिया। कार से 50 पीस खैर की लकड़ी के बरामद किए गए। सदर जगाधरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान कार चालक चिकन गांव निवासी मनीष कुमार है। उसे काबू किया गया। कार से खैर के 50 पीस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी मनीष ने बताया कि यह खैर की लकड़ी उन्होंने चिकन जंगल से काटकर चोरी की है। सदर जगाधरी थाना पुलिस ने मनीष कुमार पर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement