मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खेल रत्न विवाद : चूक मुझसे हुई : मनु, सूची आनी बाकी : सरकार

05:00 AM Dec 25, 2024 IST

नयी दिल्ली (ट्रिन्यू) : पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वालीं मनु भाकर ने खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं की सूची से उन्हें बाहर रखे जाने को लेकर उठे विवाद के बीच मंगलवार को अपनी स्थिति स्पष्ट की। हरियाणा की इस खिलाड़ी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मुझे लगता है कि नामांकन दाखिल करते समय शायद मेरी ओर से कोई चूक हुई है।’ इस बीच, खेल मंत्रालय ने कहा कि सूची को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। मंत्रालय ने कहा कि कुछ दिनों में जब नामों का खुलासा होगा तो मनु भाकर का नाम उसमें शामिल होने की संभावना है। इससे पहले मनु के निजी कोच जसपाल राणा और पिता रामकिशन भाकर ने मंत्रालय एवं चयन समिति पर उन्हें नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था।

Advertisement

Advertisement