मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रही हरियाणा सरकार : राजेश नागर

05:27 AM Jan 05, 2025 IST
बल्लभगढ़ में शनिवार को हरियाणा अंतर-क्षेत्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट और राष्ट्रीय स्तर के लिए पुरुषों के चयन ट्रायल के उद्घाटन अवसर पर मौजूद मंत्री राजेश नागर। -निस

बल्लभगढ़, 4 जनवरी (निस) : हरियाणा अंतर-क्षेत्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट और राष्ट्रीय स्तर के लिए पुरुषों के चयन ट्रायल का उद्घाटन मंत्री राजेश नागर ने किया। इसका आयोजन हरियाणा व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन (एचडब्ल्यूसीए) द्वारा सेक्टर-16 दशहरा क्रिकेट ग्राउंड में किया गया।
इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य पूरे हरियाणा से सर्वश्रेष्ठ व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है और हरियाणा की सरकार आज देश में सबसे ज्यादा इनाम देने वाली राज्य सरकार है। उद्घाटन मैच फरीदाबाद और सोनीपत के बीच खेला गया।
इस अवसर पर एचडब्ल्यूसीए के अध्यक्ष अनुराग कश्यप ने बताया कि यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि खिलाड़ियों को सशक्त बनाने और हरियाणा के व्हीलचेयर क्रिकेट के लिए एक नए युग का निर्माण करने का आंदोलन है। उन्होंने बताया कि डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया और व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन से संबद्ध और बीसीसीआई द्वारा समर्थित एचडब्ल्यूसीए खिलाड़ियों को प्रेरित करने और उनका पोषण करने के लिए सक्रिय रूप से टेस्ट मैच सीरीज और अंतर-जिला टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है।
इस अवसर पर तरंग कश्यप, गिरधर कुमार, पीयूष शर्मा, राजेंद्र मलिक, वंश शर्मा आदि आयोजन मंडल में शामिल रहे। वहीं वंदना के नेतृत्व में केएल मेहता कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों और पल्लवी त्यागी के नेतृत्व में रॉबिन हुड आर्मी का प्रमुख सहयोग रहा।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement