For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खेलो इंडिया (पैरा) शॉटपुट में मुस्कान ने जीता गोल्ड मेडल

01:09 AM Mar 28, 2025 IST
खेलो इंडिया  पैरा  शॉटपुट में मुस्कान ने जीता गोल्ड मेडल
भिवानी में शॉटपुट में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी मुस्कान को सम्मानित करते उपायुक्त महाबीर कौशिक। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 27 मार्च (हप्र)

Advertisement

भिवानी की बेटी मुस्कान श्योराण ने दिव्यांगता को मात देकर हाल ही में दिल्ली में आयोजित द्वितीय खेलो इंडिया (पैरा) शॉटपुट में गोल्ड मेडल जीत कर भिवानी जिले का नाम देशभर में रोशन किया है।

मुस्कान के भिवानी पहुंचने पर विद्या नगर स्थित उनके निवास पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त महावीर कौशिक ने सम्मान समारोह में पहुंचकर मुस्कान को सम्मानित किया। डीसी के साथ-साथ अनेक खेल प्रेमियों और गणमान्य लोगों ने गोल्डन गर्ल मुस्कान को सिर-आखों पर बैठाया।

Advertisement

खेलो इंडिया में पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया : डीसी

सम्मान समारोह में डीसी महाबीर कौशिक ने कहा कि भिवानी के बेटे और बेटियों ने समय- समय पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखा कर अपने साथ- साथ अपने माता-पिता, जिला व हरियाणा प्रदेश का नाम देश ही नहीं दुनियाभर में रोशन किया है। भिवानी जिले की खेल की उपलब्धि की किताब में एक स्वर्णिम पन्ना मुस्कान के गोल्ड मेडल का भी जुड़ गया है।

खेलो इंडिया के बाद अब आगे की तैयारी

उन्होंने कहा कि मुस्कान की प्रतिभा देखकर लगता है कि वह ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल लेकर आएगी। डीसी ने मुस्कान को खेल विभाग व जिला प्रशासन की तरह से हर सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि मुस्कान ने अपने दो साल के अभ्यास में नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में तीन बार गोल्ड मेडल जीते हैं, जो बड़ी उपलब्धि है।

हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती : कोच मदन

मुस्कान के कोच मदन सिंह ने कहा कि हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती। मुस्कान ने अपनी दिव्यांगता को मात देते हुए दिल्ली में आयोजित पैरा खेलो इंडिया में मुस्कान ने 4.92 मीटर शॉटपुट फेंक कर गोल्ड मेडल जीता है। मुस्कान एशियन व वल्र्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रही है। कोच ने कहा कि मुकाम पैरा एशियाई व पैरा वल्र्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रही है।

इस दौरान मुस्कान के पिता डॉ. रमेश श्योराण, असन सांगवान, राजकुमार सांगवान, कामरेड ओमप्रकाश, डॉ. विजय सनसनवाल, एडवोकेट राजबीर बांगड़वा, राजेश बडेसरा, प्रतीक कुमार, धूप सिंह प्रधान, पवन कालीरामण सहित अनेक गणमान्य नागरिक व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement