मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं : अमित गर्ग

06:00 AM Mar 31, 2025 IST
करनाल में विजेता टीम के साथ कंपनी के एमडी अमित गर्ग। -हप्र

करनाल, 30 मार्च (हप्र)

Advertisement

गुडरिच कार्बोहाइड्रेटस लिमिटेड ने शुगर मिल के नजदीक राणा एकेडमी में क्रिकेट प्रीमियम लीग का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन मुख्यातिथि गुडरिच कार्बोहाइड्रेटस लि. के एमडी अमित गर्ग ने किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को गुडरिच प्लांट टीम और गुडरिच सेल्स टीम के बीच खेला गया। गुडरिच सेल्स टीम के कप्तान पंकज शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 175 रन का लक्ष्य दिया। गुडरिच प्लांट ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में 176 रन बनाकर जीत हासिल की। अंकित ने सर्वाधित 65 रन बनाए। कंपनी के एमडी अमित गर्ग ने विजेता टीम के कप्तान अनमोल गुप्ता को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि एमडी अमित गर्ग ने कहा कि गुडरिच कार्बोहाइड्रेटस लिमिटेड हर साल अपने कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए हर साल क्रिकेट प्रीमियम लीग का आयोजन करती है। मौके पर उदय गर्ग, केशव गुप्ता, विजय गुप्ता, संदीप नैन, विशाल गुप्ता, सुरेश गर्ग, जोगिंद्र सिंह व प्रेमनाथ सिंह मौजूद रहे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news