For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खेलों के क्षेत्र में पंजाब का भविष्य बहुत उज्ज्वल : हरपाल सिंह चीमा

04:26 AM Jun 23, 2025 IST
खेलों के क्षेत्र में पंजाब का भविष्य बहुत उज्ज्वल   हरपाल सिंह चीमा
पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा
Advertisement
संगरूर, 22 जून (निस)
Advertisement

पंजाब के वित्त एवं योजना मंत्री हरपाल सिंह चीमा के प्रयास से पंजाब सरकार ने दिड़बा हलके में तीन खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति की है। ये खेल प्रशिक्षक हलके के युवाओं को विभिन्न खेलों में प्रशिक्षित करेंगे और स्वस्थ जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन भी देंगे। इन प्रशिक्षकों ने रविवार को हरपाल सिंह चीमा की मौजूदगी में अपना कार्यभार संभाला। गांव छाहड़ के खेल स्टेडियम में आज खिलाड़ियों को कोचों से भेंट कराते हुए चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से पंजाब में खेलों के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए गांवों में खेल नर्सरियां स्थापित की जा रही हैं।

इन नर्सरियों के तहत दिड़बा हलके के गांव कोहरियां, छाहड़ और दिड़बा में तीन अलग-अलग खेलों के कोच तैनात किए गए हैं। दिड़बा में सुखविंदर कौर कबड्डी कोच, कोहरियां में सतजिंदर कौर वॉलीबॉल कोच और छाह में सूरज कुमार फुटबॉल कोच नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने आदेश दिए कि गांवों में अधिक से अधिक युवाओं को खेलों से जोड़ा जाए और पंजाब में खेलों के स्तर को ऊंचा उठाया जाए। उन्होंने युवाओं से पंजाब सरकार द्वारा खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ नगर सुधार ट्रस्ट संगरूर के चेयरमैन हरप्रीत सिंह पीतू, जिला खेल अधिकारी नवदीप सिंह व बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी व खिलाड़ी मौजूद थे।

Advertisement

रवनीत बिट्टू को पंजाब की कोई चिंता नहीं : वित्त मंत्री

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भाजपा नेता एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बिट्टू को पंजाब की जनता ने नकार दिया, वह भाजपा के चरणों में गिर गया। उन्हें यह नहीं पता कि देश के सभी बड़े शहरों के विकास प्राधिकरणों के प्रमुख आईएएस अधिकारी हैं, लेकिन भाजपा की मिन्नतों के कारण पहले राज्यसभा और फिर राज्य मंत्री का पद पाने वाले रवनीत सिंह बिट्टू को पंजाब की कोई चिंता नहीं है। चीमा ने कहा कि पंजाब में सभी काम तेजी से हो रहे हैं। शहरी विकास कार्यों से ध्यान हटाकर बिट्टू ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेकनी शुरू की हैं।

Advertisement
Advertisement