पानीपत, 27 मार्च (हप्र)गांव मांडी से बांध जाने वाली सड़क पर गेहूं के खेत में बृहस्पतिवार सुबह एक दिन पहले लापता युवक का शव मिला। युवक के चेहरे, गले, व हाथ-पैर सहित सारे शरीर पर तेजधार हथियार चाकू से वार करने के निशान मिले हैं। उसकी बेरहमी से हत्या से सनसनी फैल गयी। इसराना थाना पुलिस को दी गई शिकायत में आशा निवासी गांव मांडी ने बताया था कि उसका बेटा आर्यन (18) बुधवार सुबह 10 बजे घर से गया था। उसे घर से उसका दोस्त निशु बुलाकर ले गया था। आर्यन बुधवार देर शाम 9 बजे तक भी वह घर नहीं लौटा तो उसने निशु को फोन किया। निशु ने उससे अभद्र व्यवहार किया और आर्यन के बारे में बताने से मना कर दिया। किसी अनहोनी की आशंका के चलते ही वह तुरंत इसराना पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दी। पुलिस ने रात को ही मामला दर्ज करके आर्यन की तलाश शुरू कर दी गई। आर्यन के पिता की काफी समय पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। बताया गया है कि ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार सुबह खेत में युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई और उसके बाद इसराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने भी मौके का मुआयना किया है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल भिजवाया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपियों की धरपकड के लिये सीआईए वन व टू और इसराना थाना पुलिस की टीमें लगी हुई है।