For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खेत में खड़ी फसल काटने को व्यापारी व किसान आमने-सामने, प्रशासन ने निशानदेही करवाकर कटवाई फसल

05:45 AM Apr 22, 2025 IST
खेत में खड़ी फसल काटने को व्यापारी व किसान आमने सामने  प्रशासन ने निशानदेही करवाकर कटवाई फसल
Advertisement

कलायत, 21 अप्रैल (निस)
गांव खेड़ी लांबा में गेहूं की फसल काटने को लेकर किसान और व्यापारी आमने-सामने आ गए। सोमवार बाद दोपहर कोर्ट के निर्देश पर व्यापारी प्रशासन के साथ एक एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल काटने के लिए पहुंचा था।
व्यापारी का कहना था कि वर्ष 2018 में उसने यह जमीन किसान से खरीदी थी जबकि किसान का कहना था कि व्यापारी द्वारा धोखे से उनके भाई को नशा देकर यह जमीन अपने नाम करवाई गई है। भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिनेश ढिल्लों द्वारा पटवारी को बुलाकर पहले जमीन की निशानदेही करवाई गई। इस बीच व्यापारी और किसान के बीच काफी नोक-झोंक हुई। मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा स्थिति को काबू किया गया।
निशानदेही के बाद व्यापारी द्वारा बुलाई गई कंबाइन के साथ एक एकड़ गेहूं की कटाई करवाई गई। व्यापारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने गांव के ही किसान राजेंद्र से यह जमीन 2018 में खरीदी थी। उसके बाद वे ही खेत में बुवाई बिजाई करते आ रहे हैं। जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार उनके पक्ष में गेहूं के कटाई के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था।
किसान राजेंद्र के भाई प्रीतम ने बताया कि कलायत अनाज मंडी में आढ़ती सुरेंद्र कुमार उन्ही के गांव का रहने वाला है। उसने राजेंद्र की जमीन धोखे से अपने नाम करवा ली है। जमीन की खरीद-फरोख्त का किसी भी प्रकार का कोई कागजात भी उन्हें नहीं दिखाया जा रहा है। मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है फिर भी व्यापारी द्वारा उन पर नाजायज दबाव बना कर उनकी फसल काटी जा रही है।
तहसीलदार दिनेश ढिल्लों ने बताया कि जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। मौके पर कुछ लोगों के बीच हल्की नोक झोंक हुई थी जिन्हें समय रहते रोक दिया गया। कोर्ट के निर्देशानुसार निशानदेही करवाकर फसल की कटाई करवा दी गई है। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement