For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खेड़ी मारकंडा में बन रहा 12.50 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट : सुभाष सुधा

06:00 AM Jul 09, 2025 IST
खेड़ी मारकंडा में बन रहा 12 50 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट   सुभाष सुधा
कुरुक्षेत्र में अफसरों से सीवर लाइन बिछाने प्रोजेक्ट पर चर्चा करते पूर्व मंत्री सुभाष सुधा।  -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 8 जुलाई (हप्र)
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सरस्वती नदी को पवित्र नदी घोषित किया हुआ है और सरस्वती हैरिटेज विकास बोर्ड द्वारा इसका सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है। शहरीकरण के विस्तार व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की संख्या को देखते हुए खेड़ी मारकंडा में 12.50 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का कार्य चल रहा है। यह प्लांट निसंदेह लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा और इस प्लांट के लगने से सरस्वती नदी भी स्वच्छ व सुंदर रहेगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिपली और बीड पिपली में सीवर लाइन बिछाने का एक प्रोजेक्ट 3,297 लाख रुपये का बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। इसके अन्तर्गत लगभग 22 किलोमीटर सीवर लाइन, नया इंटरमीडिएट पंपिग स्टेशन व लगभग 5 किलोमीटर राइजिंग मेन पुलिस लाइन से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट खेड़ी मारकंडा तक बिछाई जाएगी। इसके अतिरिक्त 2,470 लाख रुपये का एक प्रोजेक्ट उच्च अधिकारियों को भेजा गया है, जिसके अन्तर्गत पिपली, बीड पिपली में जल आपूर्ति की बढ़ोतरी व कुरुक्षेत्र शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुरानी पाइपलाइन बदलने, जो गलियां रह गई हैं, उनमें डिस्ट्रीब्यूशन बिछाने के कार्य सम्मिलित हैं।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की 82वीं बैठक जो राज्यपाल की अध्यक्षता में 18 जून को हुई थी, उसमें यह निर्णय लिया गया था कि सन्निहित सरोवर की सफाई व देखरेख का कार्य जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किया जाएगा। बैठक में लिए निर्णय अनुसार 2,47 लाख रुपये का एक एस्टिमेट बनाया गया है, जिसके अन्तर्गत सन्निहित सरोवर के जल को स्वच्छ रखने के लिए फिल्ट्रेशन यूनिट तथा सबमर्सिबल पम्प लगाए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement