गुरुग्राम, 9 जुलाई (हप्र)हरियाणा सरकार के प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी ने बुधवार को खेड़की टोल प्लाजा को पंचगांव स्थानांतरित करने की दिशा में प्रगति लाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल), हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। आईएमटी मानेसर स्थित एचएसआईआईडीसी कार्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार भी मौजूद रहे।ढेसी ने कहा कि यह परियोजना आमजन की सुविधा और सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को अपने कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाते हुए तत्काल धरातल पर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस टोल स्थानांतरण से न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी, बल्कि दिल्ली-जयपुर मार्ग पर सफर करने वाले लाखों यात्रियों को भी राहत मिलेगी।प्रधान सलाहकार ने जीएमडीए के अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से जिला भर में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों को अब पंचगांव टोल प्लाजा तक विस्तारित किया जाए और इन कैमरों की लाइव फीड जीएमडीए के कंट्रोल रूम से जोड़ी जाए, ताकि क्षेत्र की निगरानी में कोई कमी न रह जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने डीसी अजय कुमार को निर्देश दिए गए कि वे सड़क सुरक्षा से जुड़ी जिला स्तरीय मासिक बैठकों में इस प्रोजेक्ट की प्रगति की नियमित समीक्षा करें। बैठक के उपरांत ढेसी ने परियोजना स्थल का निरीक्षण भी किया।