खूनी संघर्ष में पूर्व फौजी की हत्या, 2 घायल
पुलिस को दी शिकायत में गांव तंगौर निवासी विकास कुमार ने बताया कि नरेंद्र उनके घर के सामने नाली में गोबर गिराता है। उसको कई बार कहा कि नाली में गोबर मत गिराओ क्योंकि गंदगी होती है। इस बात को लेकर आरोपी नरेंद्र ने दो दिन पहले उससे व उसके चाचा अशोक के साथ कहा-सुनी हुई थी जिस पर गांव के लोगों ने बीच-बचाव करवा दिया था।
बृहस्पतिवार प्रात: जब वह अपनी मोटरसाइकिल पर ड्यूटी जा रहा था तो घर के पास ही नरेंद्र अपने ट्रैक्टर पर घास लेकर आया और उसने अपना ट्रैक्टर उसकी मोटरसाइकिल के आगे रोक लिया। आरोपी नरेंद्र ट्रैक्टर से डंडा लेकर उसके पास आया और उस पर डंडे से वार कर गालियां देने लगा। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी नरेंद्र का भाई रविंद्र उर्फ बच्ची व चाचे का लड़का विजय अपने हाथों में तलवार व भाला लेकर आए और तीनों ने उस पर जानलेवा हमला शुरू कर दिया।
आरोपी ने अशोक की छाती में मारा भाला
इसी बीच शिकायतकर्ता का चाचा अशोक कुमार व उसका दोस्त मंजीत मौके पर आ गए और आरोपियों से उसे छुड़ाने लगे तो आरोपी नरेंद्र ने अपने हाथ में पकड़ा भाला उसके चाचा अशोक की छाती में मारा जिससे वह लहूलुहान हो गया और सभी आरोपियों ने मिलकर उन तीनों पर बुरी तरह से हमला कर दिया। मौके पर उनके गांव का विक्रांत भी आ गया और वह भी आरोपियों के साथ मिलकर उन्हें मारने लगा। ग्रामीणों को इकट्ठा होता देखकर आरोपी मौके से भाग गए।
पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल
पड़ोसियों ने तीनों घायलों को आदेश अस्पताल मोहड़ी पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे चाचा को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो लोगों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है पुलिस ने विकास कुमार की शिकायत के आधार पर नरेंद्र, रविंद्र उर्फ बच्ची, विजय और विक्रांत के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।