खुशी ने सुपर-100 में पाई सफलता
04:06 AM May 17, 2025 IST
इन्द्री के गांव खानपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सुपर-100 में उत्तीर्ण करने वाली छात्रा खुशी को सम्मानित करते प्रधानाचार्य डॉ. अशोक सैनी। -निस
इन्द्री, 16 मई (निस)
Advertisement
हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सुपर-100 परीक्षा में उपमंडल के गांव खानपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा खुशी ने सफलता हासिल की। विद्यालय प्रवक्ता विनोद चुघ, मुकेश शर्मा व संदीप कौर ने बताया कि खंड में सुपर 100 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली खुशी अकेली छात्रा है। खुशी आरंभ से ही एक मेधावी छात्रा रही है। उसने पूर्व में एनएनएमएस परीक्षा को उत्तीर्ण किया था। इसके अतिरिक्त उसने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला स्तर पर स्थान अर्जित किया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक सैनी ने खुशी को फूल माला पहना कर सम्मानित किया।
Advertisement
Advertisement