मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खिलाड़ियों को सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग के लिए किया प्रेरित

04:14 AM May 11, 2025 IST
यमुनानगर के तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते खिलाड़ी। -हप्र

यमुनानगर, 10 मई (हप्र)
‘एक सोच, नई सोच’ संस्था ने तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलेटिक्स, फेंसिंग, हॉकी, फुटबाल के खिलाड़ियों को सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर हुये कार्यक्रम का आयोजन हॉकी कोच हरजीत कौर और एथलीट कोच चंद्रपाल के नेतृत्व में किया गया। ‘एक सोच, नई सोच’ संस्था के संस्थापक शशी गुप्ता ने बताया कि कोविड के बाद दुनिया मे टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से विकसित हुई है और कोविड के बाद कई विकसित और विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था बहुत ज्यादा प्रभावित हो रही है। जिससे विश्वभर में ट्रेडवार की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे कई देशों में युद्ध जैसे हालात बने हुए है। इसलिए सभी खिलाड़ियों को जिला प्रशासन के साथ मिलकर सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग अवश्य लेनी चाहिए। शशी गुप्ता ने बताया यमुनानगर जिले की जनसंख्या 15 लाख है और सभी गांवों, वार्डों में एक्टिव वॉलियंटर्स की जरूरत है, जो जिला प्रशासन के साथ जुड़कर भारत पर आने वाली चुनौतियों और घरेलू समस्याओ से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें और निरन्तर सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भी सहयोग देते रहे। एक सोच, नई सोच संस्था जिला प्रसाशन के साथ मिलकर समाजसेवा के क्षेत्र में समर्पित युवाओं की टीम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि किसी भी परिस्थिति में देश की जरूरत के अनुसार युवा राष्ट्र के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभा सकें।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement