खिलाड़ियों को राजनीति करनी है तो खेल छोड़ देना चाहिए : योगेश्वर दत्त
यमुनानगर, 7 दिसंबर (हप्र)
सरस्वती स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन करने पहुंचे पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि आज कुछ खिलाड़ी राजनीति करने लगे हैं, जिससे खेल बदनाम होते हैं। वे अपने ही साथियों पर भी आरोप लगाने लगे हैं जो की दुखदाई है। पंकज चुघ के निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा कि खिलाड़ी अपना ध्यान खेल पर लगाएं , अगर राजनीति करनी है तो वे खिलाड़ी रहते हुए न करें। उन्होंने आरोप लगाया कि आज तीन-चार पहलवान कुश्ती को पीछे धकेलना का काम कर रहे हैं। योगेश्वर दत्त ने कहा की विनेश फोगाट के मामले में पूरे देश में ऐसा माहौल बनाया गया कि खिलाड़ी के साथ अन्याय हुआ है। प्रधानमंत्री और सरकार को भी साजिश में शामिल कहा गया। खिलाड़ी को अपना स्वयं का ध्यान रखना होता है, 100 ग्राम वेट का मामला था। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी ने क्या खाया, उसे स्वयं पता होता है। क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए, किससे वेट बढ़ेगा। किसी पर आरोप लगाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि कुश्ती फेडरेशन पर प्रतिबंध लगाने से पहलवान आहत हैं। योगेश्वर दत्त ने लगातार बढ़ रहे हैं नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज यह देश में एक गंभीर समस्या है। पंजाब में जहां कई युवाओं ने जान गवाही। उन्होंने कहा कि हम सरकार पर निर्भर नहीं रह सकते हम सबको मिलकर इस तरफ ध्यान देना होगा विशेष कर अभिभावकों को अपने बच्चों पर ध्यान देना जरूरी है।