मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

04:39 AM Jun 16, 2025 IST
नयी दिल्ली, 15 जून (एजेंसी)राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पंजाब के एसबीएस नगर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले (2024) के मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने उन्होंने बताया कि इस हमले में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) की बड़ी साजिश होने का पता चला है।

Advertisement

एसबीएस नगर के राहोन गांव के रहने वाले युगप्रीत सिंह उर्फ ​​युवी निहंग, जसकरण सिंह उर्फ ​​शाह और हरजोत सिंह उर्फ ​​जोत हुंदल पर पंजाब के मोहाली की एक अदालत में शनिवार को दाखिल आरोपपत्र में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और अन्य संबंधित प्रावधानों की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने केजेडएफ प्रमुख और घोषित आतंकवादी रंजीत सिंह उर्फ ​​नीता, संगठन के सदस्य जगजीत सिंह लाहिड़ी उर्फ ​​जग्गा उर्फ ​​जग्गा मियापुर उर्फ ​​हरि सिंह और अन्य अज्ञात आतंकवादी गुर्गों के खिलाफ भी जांच शुरू की है।

Advertisement

एनआईए के बयान में कहा गया है कि जग्गा ने कनाडा स्थित संस्थाओं के माध्यम से युगप्रीत को 4.36 लाख रुपये से अधिक का आतंकी वित्तपोषण किया था, जिनकी पहचान कर ली गई है और उनकी जांच की गई है। जांच एजेंसी ने कहा कि तीनों आरोपियों को नवंबर 2024 की शुरुआत में उनके विदेशी संचालकों ने ग्रेनेड मुहैया कराए थे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News