खाप प्रतिनिधियों ने कहा-हिंदू मैरिज एक्ट परंपराओं के खिलाफ, किया जाये संशोधन
जीत सिंह सैनी/निस
गुहला चीका, 18 जनवरी
प्रदेश की प्रमुख खापों के प्रतिनिधि शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ स्थित उनके निवास पर मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अखिल भारतीय देसवाल खाप के प्रधान संजय देसवाल व सर्वखाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूबे सिंह समैण ने किया। इस अवसर पर संजय देसवाल, सूबे सिंह समैण, गठवाला खाप के राष्ट्रीय महासचिव अशोक मलिक, हुड्डा खाप के प्रवक्ता जगवंत हुड्डा, कादियान खाप के सचिव सुखचंद कादियान, एडवोकेट दलबीर नैन चीका ने ज्ञापन में बताया कि हिंदू मैरिज एक्ट में हाल ही किए गए संशोधन बहुत ही सीमित रिश्तों को परिभाषित करते हैं, जबकि हमारी परंपराओं में एक गोत्र, एक गांव व सीमावर्ती गांवों में विवाह न करने की मान्यताएं हजारों वर्षों से चली आ रही है। हिंदू मैरिज एक्ट में हमारी परंपराओं के विरुद्ध कानून बनाया गया है, जिसमें संशोधन किया जाना अति आवश्यक है। खाप प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में मांग रखी कि मुख्यमंत्री एक्ट में संशोधन के लिए दखल देते हुए लिव-इन-रिलेशनशिप के कानून को रद्द करवाए। लव मैरिज में माता पिता की सहमति कानूनी रूप से जरूरी की जाए। लड़की की शादी की उम्र 18 साल की जाए। खाप सदस्यों ने कहा कि किसी भी समाज को अपनी मान्यताओं को बचाए रखने का मूल अधिकार है और समाज के लोग सरकार से इन मान्यताओं की रक्षा के लिए कानून में संशोधन की मांग करते हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खाप प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी और हर संभव योगदान देगी।