मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खाप पंचायतों ने दिया किसान आंदोलन को समर्थन, 29 को हिसार में महापंचायत

04:35 AM Dec 20, 2024 IST

चंडीगढ़, 19 दिसंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब के किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का अब हरियाणा की कई खाप पंचायतों ने भी खुला समर्थन दे दिया है। इतना ही नहीं, खाप पंचायतें अब किसान संगठनों को भी एक मंच पर लाने का अभियान शुरू करेंगी। बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा की 102 खापों द्वारा बनाई गई 11 सदस्यों की कमेटी की बैठक हुई।

Advertisement

इस बैठक में किसान आंदोलन के समर्थन का ऐलान किया गया।
आगामी रणनीति तय करने के लिए 29 दिसंबर को हिसार में खाप महापंचायत करने का निर्णय लिया है। खाप पंचायतों की कमेटी ने केंद्र सरकार से भी आग्रह किया है कि व आंदोलनरत किसानों के साथ बातचीत करके समस्या का हल निकाले।

बैठक में उमेद सिंह सरपंच रिठाल, दहिया खाप के प्रधान जयपाल दहिया, सतरोल खाप के प्रतिनिधि सतीश चेयरमैन, कंडेला खाप के प्रतिनिधि ओम प्रकाश कंडेला, महम चौबीसी तपा प्रधान महावीर, माजरा खाप के प्रतिनिधि गुरविंद्र सिंह, फौगाट खाप दादरी के रविंद्र फौगाट, जगदीश तपा प्रधान, दलाल खाप से प्रधान सुरेंद्र दलाल समेत कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Advertisement

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश की खापें पूरी तरह से किसान आंदोलन का समर्थन करती हैं। केंद्र व राज्य सरकारों से रास्ता खुलवाए जाने की मांग करते हुए खाप नेताओं ने कहा कि कई किसान संगठन इस आंदोलन से दूर रहकर भी इसका समर्थन कर रहे हैं। कई संगठन अपने स्तर पर ज्ञापन दे रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि एमएसपी पूरे देश के किसानों को मिलेगा। इसलिए सभी किसान संगठनों को एक मंच पर लाने के लिए खापों ने प्रयास शुरू कर दिया है।

खाप नेताओं ने कहा कि सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से फोन पर बातचीत की जा रही है। 29 दिसंबर को हिसार के बास में महापंचायत का ऐलान करते हुए खाप नेताओं ने कहा कि महापंचायत में सभी 102 को खापों तथा किसान संगठनों को बुलाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अपने प्रतिनिधियों को भेजकर बातचीत करे। डल्लेवाल के साथ कोई अनहोनी हुई तो इसकी सीधी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।

Advertisement