खाना बनाने के झगड़े में हुई थी हत्या में दो गिरफ्तार, भागने की फिराक में थे
फरीदाबाद, 22 अप्रैल (हप्र)
खाना बनाने को लेकर झगड़े में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में बीपीटीपी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को बडौली रोड बीपीटीपी चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपी भागने की फिराक में थे। उन्हें एक दिन के रिमांड पर भेजा है। यूपी के बरेली के गांव साही निवासी हाल गलेरियो कंस्ट्रक्शन साईट सेक्टर-82 निवासी धर्मबीर ने शिकायत में कहा कि वह उसका चाचा छोटेलाल, पप्पू व मुनीष शटरिंग लगाने का काम करते हैं। 19 अप्रैल की शाम खाना बनाने को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था। आरोप है कि पप्पू व मुनीष ने मुझे और मेरे चाचा छोटेलाल को पीटा। जिससे छोटेलाल की मौत हो गई। बीपीटीपी थाना पुलिस की टीम ने पप्पू व मुनीष निवासी गांव साही जिला बरेली यूपी हाल गलेरियो कंस्ट्रक्शन साइट झुग्गी सेक्टर-82 को बडौली रोड बीपीटीपी चौक से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि पप्पू व मुनीष का धर्मबीर व छोटेलाल के साथ खाना बनाने को लेकर झगड़ा हो गया था। इस दौरान मुनीष ने छोटेलाल के सिर पर लोहे का पाईप मारी तथा पप्पू ने लात घूंसे मारे। चोटों के चलते छोटेलाल की मौत हो गई। सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं तथा एक ही जगह काम कर रहे थे।