For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘खाद के साथ जबरन दी जा रही नैनो यूरिया’

04:11 AM Jul 02, 2025 IST
‘खाद के साथ जबरन दी जा रही नैनो यूरिया’
Advertisement

जगाधरी, 1 जुलाई (हप्र)
पैडी रोपाई के सीजन के चलते डीएपी व यूरिया खाद की काफी ज्यादा मांग है, किसानों को यूरिया खाद के साथ जबरन नैनो यूरिया भी थमाया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने यह आरोप लगाया और कहा कि सहकारी के अलावा प्राइवेट खाद बिक्री केंद्रों पर भी यह खेल चल रहा है। सरकार की मंशा किसान के प्रति ठीक नहीं है। पिछले 10 वर्षों से गेहूं की फसल बुवाई और धान की लगाई से पहले किसान को खाद की किल्लत झेलनी पड़ रही है। खाद के लिए किसान दर-दर भटक रहा है। सुभाष गुर्जर का कहना है कि प्राइवेट डीलर तो पहले से ही किसान को खाद के साथ को नैनो यूरिया वगैरा अन्य पदार्थ धक्के से थोप रहे हैं। अब सहकारी पैक्स में भी उसी रास्ते पर चल पड़े हैं। किसान नेता का कहना है कि यह सब सरकार की मिलीभगत से हो रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement