खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने किया अनाज मंडी का दौरा
मुस्तफाबाद, 22 अप्रैल (निस)
हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने सरस्वती नगर की अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होंने आढ़तियों की दुकानों के आगे लगी गेहूं की ढेरियों की तुलाई व गेहूं के कट्टों की भी जांच की। किसानों व आढ़तियों की समस्याएं सुनी। खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक यमुनानगर जतिन मित्तल ने उन्हें खरीद व उठान की पूरी जानकारी दी।
मार्केट कमेटी के सचिव अवतार सिंह ने बताया कि अब तक मंडी में 35500 एमटी गेहूं की खरीद हो चुकी है तथा 72% उठान भी हो चुका है। आढ़तियों द्वारा मंडी के लिए वाटर कूलर की डिमांड की गई। मंत्री ने मार्केट कमेटी के सचिव को आदेश दिए की शीघ्र वाटर कूलर लगवाया जाए। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान गेहूं का वजन इत्यादि ठीक पाया गया।
इस मौके पर अक्षय अग्रवाल, राजेश गंदापुरा, अनमोल मित्तल, मनीष गोयल, शशि भूषण, मंडी प्रधान अवतार सिंह, नरेश गर्ग सतीश कुमार, सुरेंद्र बंसल आदि उपस्थित रहे।