मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री का उकलाना में विभाग के गोदाम पर छापा 

04:36 AM Dec 27, 2024 IST
उकलाना खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदाम में ट्रक में गेहूं के बैगों का निरीक्षण करते मंत्री राजेश नागर।-निस

उकलाना मंडी, 26 दिसंबर (निस) हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर ने बृहस्पतिवार को देरी अकबरपुर रोड स्थित खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदाम पर छापा मारा तथा वहां गोदाम में गेहूं के कट्टे गीले पाए जाने पर उकलाना के खाद्य आपूर्ति निरीक्षक विकास सेलवाल तथा जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अमित शेखावत को मौके पर ही निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। बताया जाता है कि मंत्री राजेश नगर आज तेजा खेड़ा फार्म पर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने जा रहे थे। उन्हें पहले शिकायत मिल रही थी कि उकलाना गोदाम से डिपुओं पर सप्लाई किया जाने वाला गेहूं गीला भेजा जा रहा है जिस पर मंत्री ने रुक कर मौके पर ही गोदाम में गेहूं के गोदाम का निरीक्षण किया। वहां गेहूं के कट्टे गीले पाए जाने पर मंत्री ने सख्ती दिखाते हुए मौके पर ही निरीक्षक विकास कुमार व जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अमित शेखावत को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। उन्होंने विकास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए। एफआईआर दर्ज करने के लिए विभाग के अधिकारी लगे हुए हैं।

Advertisement

कई साल से टूटी है गोदाम की छत : बताया जाता है कि कुछ डिपो संचालकों ने मंत्री राजेश नगर से शिकायत की थी कि उनके डिपो पर भीगा हुआ गेहूं सप्लाई किया जा रहा है जिस पर मंत्री ने यह एक्शन लिया। इसके बाद गेहूं के अन्य गोदामों पर भी सन्नाटा छा गया। वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस गोदाम की छत पिछले कई सालों से टूटी हुई है। पिछले दिनों बारिश आने के बाद गेहूं गीला हो गया था। इस बारे में खाद्य आपूति निरीक्षक विकास सेलवाल ने कहा कि दो साल से अधिकारियों को शैड टूटा होने को लेकर लिखित में भेजकर ठीक करवाने की मांग की हुई है। दो दिन बारिश आने से गेहूं भीगा हुआ था। यही सब खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री को बताया गया लेकिन मंत्री इससे संतुष्ट नहीं हुए।

 

Advertisement

Advertisement