खादी ग्राम उद्योग बोर्ड का क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार
04:36 AM Jul 16, 2025 IST
चरखी दादरी, 15 जुलाई (हप्र)राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार की टीम ने मंगलवार को चरखी दादरी में कार्रवाई करते हुए खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के क्लर्क को 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। ब्यूरो ने आराेपी क्लर्क के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि शिकायतकर्ता गांव मकड़ाना निवासी संदीप ने राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार को शिकायत दी थी कि उसके द्वारा वर्ष 2020 में खादी ग्राम उद्योग बोर्ड चरखी दादरी से सेनेट्री की दुकान के लिये 9 लाख रुपए का लोन लिया था। लोन को मार्च 2025 में पूर्ण अदा कर दिया गया। लोन अदा करने के बाद खादी ग्राम उद्योग बोर्ड चरखी दादरी के क्लर्क भूपेन्द्र सिंह सांगवान ने एनओसी जारी करने की एवज में 4500 रुपए नकद बतौर रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता की शिकायत पर राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार द्वारा कार्रवाई करते हुये आरोपी भूपेन्द्र सिंह सांगवान को शिकायतकर्ता से 4500 रुपए की रिश्वत राशी लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement