मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खाटू श्याम की 21वीं निशान पदयात्रा के लिए जत्था रवाना

05:00 AM Mar 07, 2025 IST
कनीना में निशान समेत पद यात्रा करते झज्जर जिले से आए श्रद्धालु। -निस

कनीना (निस) : राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम धाम पर होने वाले लखी मेले के लिए क्षेत्र से श्रद्धालुओं के जत्थे रवाना हो गये हैं। आगामी 10 व 11 मार्च को मुख्य मेला आयोजित होगा जिसके लिए श्रद्धालु निशान यात्रा में शामिल हो रहे हैं। पद यात्रियों के लिए सेवा शिविर भी लगाए गए हैं। 21वीं पदयात्रा में शामिल महेश चौधरी, विष्णुदत्त, सुरेंद्र शर्मा, राजू गप्ता, रवि कुमार, नितिन, राकेश, शीतल, सुजीत, माछर छिकारा, मनीष व अमित गोयल ने बताया कि निशान यात्रा करने वाले पदयात्रियों को शिविरों में भोजन, नाश्ता, स्नान, रात्रि विश्राम तथा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। कनीना में श्रीश्याम मंदिर, अटेली रोड रेलवे फाटक, नहर के समीप, मोहनपुर, नांगल, कोका, सुदंरह, बेवल, मुंडिया खेड़ा, झिगावन, दोंगडा अहीर, अटाली, सिहमा, खासपुर व खामपुर समेत विभिन्न गावों में सेवा शिविरों का आयोजन होता है। उन्होंने बताया कि मेला 28 फरवरी से शुरू हो चुका है, जो 11 मार्च तक चलेगा। मेले में महेंद्रगढ, भिवानी, रोहतक, सिरसा, हिसार,चरखी दादरी, गुरूग्राम, फरीदाबाद व झज्जर के अलावा दूर-दर से श्रद्धालु ध्वज लेकर पद यात्रा करते हैं।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement