समालखा, 20 जून (निस)समालखा में जीटी रोड की सर्विस लेन पर बने गड्ढे मे शुक्रवार सुबह ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इससे ट्रैक्टर चालक रवि व उसके साथी सोनू को मामूली रूप से चोट लगी है। पिछले तीन दिन मे सर्विस लेन पर इसी जगह वाहन पलटने की यह तीसरी घटना है।शहर के सर्विस रोड पर गीता आश्रम से लेकर साईं गार्डन तक गड्ढे बने हुए हैं जिससे हल्की सी बरसात से ही रोड पर गड्ढों में जलभराव हो जाता है। जिसके चलते आए दिन घटनाएं हो रही हैं। ट्रैक्टर चालक रवि ने बताया कि वह सुबह 10 बजे के करीब बाला जी भट्ठा कंपनी नारायणा से ईंटें लोड कर भापरा जा रहा था कि समालखा सर्विस लेन पर साई गार्डन के सामने खड़े बरसाती पानी के कारण गहरे गड्ढे दिखाई नहीं दिए और ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इसमें उसे व उसके साथी सोनू को चोट लगी, जबकि एक साथी दूर जाकर गिरा।