सोनीपत, 13 फरवरी (हप्र)खरखौदा और कुंडली नगर पालिका कार्यालय में बृहस्पतिवार को सीएम फ्लाइंग की टीमों ने छापेमारी की। खरखौदा में एसआई राजसिंह और कुंडली में सुरेंद्र लाकड़ा की अगुवाई में पहुंची टीमों ने घरों से कूड़ा उठाने के दिए गए ठेके के रिकॉर्ड को खंगालने के साथ ही डंपिंग प्वाइंट की जांच की। टीम को सफाई टेंडर में कई खामियां मिलीं। दोनों जगह कर्मचारी गैर हाजिर मिले और कई वाहनों में जीपीएस नहीं मिला।सीएम फ्लाइंग की टीम ने खरखौदा नपा में जांच में पाया कि एक वर्ष के लिए पूजा कंसल्टेंट को शहर में डोर-टू-डोर जाकर कूड़ा उठाने का ठेका दिया गया है। नपा की तरफ से प्रति टन कूडा उठान के लिए 16 सौ रुपये दिए जा रहे हैं। ठेके में 6 ट्रैक्टर-ट्राली गंदगी का उठान के लिए लगाए गए हैं, लेकिन मौके पर एक ट्रैक्टर-ट्राली ज्यादा मिली। इसके साथ ही शहर के कूड़ा उठाने की एवज में नगर पालिका की तरफ से 36 लाख रुपये से ज्यादा कंपनी को दिए जाने हैं, जिसमें से करीब 25 लाख रुपये दिए जा चुके हैं, लेकिन 10 लाख रुपये नपा द्वारा गंदगी का प्रोसेसिंग विवरण नहीं दिए जाने पर रोके गए हैं। सीएम फ्लाइंग की जांच में जो खामियां निकलकर सामने आई उसमें 31 कर्मचारियों की बजाए 21 कर्मचारी ही मौके पर मिले, जबकि किसी भी ट्रैक्टर में जीपीएस सिस्टम नहीं लगा था। इसके साथ ही डंपिंग प्वाइंट पर कूड़े का निस्तारण करने के लिए रखी गई सेग्रीगेशन मशीन के 3 माह से खराब होने की जानकारी मिली। डंपिंग स्टेशन पर बगैर नपा कर्मी के ही कूड़े का तोल किया जा रहा था, वहीं कूड़ा निस्तारण के दौरान मौके पर जरूरी तकनीकी एक्सपर्ट भी नहीं मिला। जबकि धर्मकांटे पर प्रतिदिन आने वाले कूड़े को लेकर वेट सीट नहीं मिली। टीम ने इन खामियों को रिकार्ड में लेकर आला अधिकारियों को भेजने की बात कही। इस दौरान टीम से जितेंद्र कुमार व जयदीप आदि मौजूद रहे।नगर पालिका कुंडली में तीन कर्मचारी गैरहाजिर मिलेवहीं सीएम फ्लाइंग की टीम ने कुंडली नगर पालिका में सुरेंद्र लाकड़ा की अगुवाई में छापा मारा। निरीक्षण के दौरान 3 कर्मचारी कार्यालय में गैरहाजिर मिले। डोर-टू-डोर क्लेक्शन के लिए लगाए गए 5 वाहन मौके से गायब मिले और वाहनों पर तैनात 13 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। दो वाहनों का जीपीएस चालू नही मिला। सफाई एजेंसी संत इंदरमौण एंटरप्राइजिज कुंडली क्षेत्र से डोर-टू-डोर कूड़ा उठान कर वाहनों से सिंघु बार्डर के पास डंपिंग स्टेशन पर भेजती है। इस स्थान पर श्रमिकों द्वारा काफी मात्रा में पॉलीथिन, कागज, गत्ता एकत्रित किया गया। काफी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री मिली है, आग लगने की सूरत में यहां पर जनहानि का खतरा पाया गया। कूड़े से भरी गाडिय़ों की रजिस्टर में एंट्री तो मिली लेकिन उसकी सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली। कुडली नगर पालिका के क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था खराब हालत में मिली। कई जगह गंदगी मिली।