For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खरखौदा की तर्ज पर 10 नये औद्योगिक शहरों का बनेगा खाका

04:13 AM Feb 21, 2025 IST
खरखौदा की तर्ज पर 10 नये औद्योगिक शहरों का बनेगा खाका
चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को सीएम नायब सैनी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

Advertisement

चंडीगढ़, 20 फरवरी। हरियाणा की नायब सरकार ने प्रदेश में औद्योगिक विकास को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी है। आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर प्रदेश में 10 नये औद्योगिक शहर बसाए जाएंगे। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को नये शहरों का खाका तैयार करने को कहा गया है। 7 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान सरकार अपने वार्षिक बजट में नये शहरों के साथ-साथ उद्योगों के लिए विशेष पैकेज और प्रोत्साहन का भी ऐलान कर सकती है।

चंडीगढ़ में विभाग के आला अधिकारियों के साथ अहम बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दस नये शहरों की कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निवेश सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश में औद्योगिक विकास को और गति देने के लिए, आवश्यकता अनुसार मौजूदा नीतियों को संशोधित करने की आवश्यकता पर बल दिया। सीएम ने कहा कि इससे न केवल अधिक निवेश आकर्षित होगा बल्कि रोजगार के और अधिक अवसर भी पैदा होंगे।

Advertisement

वैश्विक निवेश को आकर्षित करने की तैयारी

सीएम ने कहा कि कहा कि हरियाणा ने पहले ही आईएमटी खरखौदा की सफलता के आधार पर राज्य भर में 10 अत्याधुनिक औद्योगिक टाउनशिप स्थापित करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योगों की स्थापना को सुविधाजनक बनाने और वैश्विक निवेश को आकर्षित करने के लिए सक्रिय कदम उठाए जाने चाहिए। इस संबंध में उन्होंने हरियाणा में एक अत्याधुनिक आईटी पार्क के निर्माण के साथ-साथ उद्योगों और एमएसएमई दोनों के लिए विशेष प्रोत्साहन देने का भी सुझाव दिया ताकि राज्य को निवेश के लिए अधिक आकर्षक स्थान बनाया जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा विनिर्माण को बढ़ावा देने और देश भर में एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों की भी सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी से सटा होने और मजबूत बुनियादी ढांचे के साथ, हरियाणा वैश्विक उद्यमों को आकर्षित करने वाले आर्थिक पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने के लिए बेहतर स्थिति में है। भारतीय प्रवासी भी हरियाणा में उद्यम स्थापित करने के इच्छुक हैं, जिससे आर्थिक विकास के लिए और अवसर उपलब्ध होंगे।

उन्होंने सुझाया कि उद्योग विभाग और हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम ऐसे सभी उद्यमियों से संपर्क करते हुए हरियाणा राज्य में उनके निवेश को सुविधाजनक बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय पर कार्यान्वयन और परिणाम सुनिश्चित करने के लिए ये कार्य टारगेट बेस्ड होना चाहिए। एक अलग बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य में एयरोस्पेस और रक्षा निवेश आकर्षित करने पर ध्यान केंद्रित करने का भी निर्देश दिया।

हरियाणा राज्य को राष्ट्रीय एयरोस्पेस और रक्षा हब के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से एयरोस्पेस और रक्षा निवेश नीति को स्वीकृति दी है। इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में अगले पांच वर्षों में 1 बिलियन अमरीकी डालर के निवेश को आकर्षित करना है। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, एसीएस विजयेंद्र कुमार, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डी़ सुरेश, नागरिक उड्डयन विभाग के प्रधान सचिव श्यामल मिश्रा, श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन, मुख्यमंत्री के ओएसडी राज नेहरू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement