मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खरखौदा की तरह 10 जिलों में आईएमटी होगी स्थापित : नायब सैनी

04:04 AM Apr 12, 2025 IST
सोनीपत के खरखौदा स्थित आईएमटी मॉडल का अवलोकन करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।-हप्र
सोनीपत, 11 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रदेश में आईएमटी खरखौदा की तरह 10 जिलों में आईएमटी स्थापित करेगी। इससे ‘मेक इन इंडिया’ के साथ ‘मेक इन हरियाणा’ का भी सपना साकार होगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

मुख्यमंत्री शुक्रवार बाद दोपहर खरखौदा में निर्माणाधीन मारुति प्लांट के प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की नींव मजबूत करने के लिए राज्य सरकार हर कदम पर उद्यमियों के साथ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ और विकसित भारत के संकल्प को आईएमटी खरखौदा जैसे प्रोजेक्ट गति दे रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उद्यमियों को ऑनलाइन आवेदन करने पर सभी प्रकार की एनओसी सिंगल विंडो के माध्यम से 15 दिन के अंदर जारी करेगी। इसमें अगर कुछ अड़चन आती भी है तो उन अड़चनों को दूर करते हुए हमारी सरकार 30 दिन में एनओसी जारी कर देगी।

सालाना 10 लाख कारों का होगा उत्पादन

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के लिए गर्व की बात है कि दुनिया का सबसे बड़ा कार उत्पादन प्लांट खरखौदा आईएमटी में स्थापित होने जा रहा है, जो पूरा होने पर साल में 10 लाख कारों का उत्पादन करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को और तेज गति देने के लिए भविष्य में पावर की जरूरत होगी। इसके लिए हमारी सरकार सोलर ऊर्जा, कोयला आधारित और परमाणु संयंत्र से बिजली उत्पादन को बढ़ाने पर फोकस कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में सड़क मार्गों, बिजली उत्पादन और व्यवस्था परिवर्तन पर विशेष ध्यान दिया है। इससे देश में उद्योगों को बड़े स्तर पर बढ़ावा मिला है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ हिषाशी टोकेयूची ने खरखौदा में निर्माणाधीन मारुति प्लांट में पहुंचने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्वागत किया। उन्होंने हरियाणा सरकार की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें तत्परता के साथ सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं, जिसकी बदौलत मारुति सुजुकी आईएमटी खरखोदा में दुनिया का सबसे बड़ा कार उत्पादन प्लांट रिकॉर्ड समय में स्थापित करने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आईएमटी में स्थापित हो रही मिंडा ग्रुप की कंपनी का भी दौरा किया।

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली, विधायक पवन खरखौदा, विधायक कृष्णा गहलावत, विधायक निखिल मदान, मेयर राजीव जैन, भाजपा नेता माईराम कौशिक, सोनीपत जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, गोहाना जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, खरखौदा नगरपालिका चेयरमैन हीरा लाल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

Advertisement