खबर वायरल करने का खौफ दिखा होटल मालिक से मांगे 10 हजार
डबवाली (लंबी), 3 फरवरी (निस)
होटल मालिक को धमकाने और खबर वायरल करने का खौफ दिखाकर उससे 10 हजार रुपए मांगने के आरोप में लंबी के थाना किलियांवाली पुलिस ने एक यूट्यूबर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धमकी व जबरन वसूली की गैर-जमानती धाराएं लगी हैं। आरोपी की पहचान जतिन कुमार मिड्डा उर्फ नोना निवासी एकता नगरी (डबवाली) के तौर पर हुई है। आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना न्यूज पेज चलाता है और खुद को एक वेब टीवी का पत्रकार भी बताता है। डबवाली निवासी दीपक कुमार के बयानों के अनुसार वह पिछले चार वर्षों से मंडी किलियांवाली की बादल कॉलोनी में होटल चला रहा है। लोग अपने परिवारों के साथ होटलों में रुकते हैं। आरोप है कि गत एक फरवरी को खुद को पत्रकार बताने वाला जतिन कुमार मिड्डा उर्फ नोना उसके पास आया। दीपक का आरोप है कि जतिन उर्फ नोना ने उससे कहा कि तुम होटल में गलत काम करते हो। फिर दबाव बनाकर दस हजार रुपए की मांग की और खबर प्रकाशित करके बदनामी व नुकसान पहुंचाने का डर दिखाया। थाना किलियांवाली (आरजी) के प्रभारी गुरदीप सिंह ने बताया कि दीपक कुमार की शिकायत पर जतिन कुमार मिड्डा उर्फ नोना के खिलाफ जबरन वसूली व नुकसान का भय दिखाने की धाराओं के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है।