जींद, 16 दिसंबर (हप्र)खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल का समर्थन जींद समेत कई जिलों की खाप पंचायतों ने किया। खाप प्रतिनिधियों ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डल्लेवाल की हालत लगातार बिगड़ रही है, लेकिन सरकार चुप है। कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला और माजरा खाप के प्रधान गुरविंदर सिंह ने कहा कि किसान और खाप पंचायतें डल्लेवाल के इस अनशन से चिंतित हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान संगठनों और खापों ने एकजुट होकर डल्लेवाल की लड़ाई को जारी रखने का संकल्प लिया है।दहिया खाप के प्रधान जयपाल ने किसानों के आत्महत्या और शहीद होने की संख्या का उल्लेख करते हुए सरकार की निंदा की। डल्लेवाल ने खाप नेताओं से कहा कि किसान संगठन एकजुट होकर तानाशाही सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखें। उन्होंने कहा कि अगर उनकी हालत और बिगड़ी तो देश में उबाल आ सकता है, और सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। खाप प्रतिनिधियों ने सरकार से डल्लेवाल की हालत पर तत्काल ध्यान देने की अपील की है।