मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खनन विभाग ने दो महीने में दस वाहन सीज कर वसूला 16 लाख रुपये जुर्माना

04:50 AM May 29, 2025 IST

गुरुग्राम, 28 मई (हप्र)
खनन विभाग की ओर से वित्त वर्ष में अप्रैल व मई में अभी तक 10 वाहनों को सीज किया है। इन पर 16 लाख 60 हजार 24 रुपये की पैनल्टी लगाई गयी है। साथ ही पांच एफआईआर दर्ज की गई हैं। आरटीए विभाग द्वारा जनवरी से अभी तक 1105 चालान कर 7 करोड़ 33 लाख 63 हजार 100 रुपये का जुर्माना किया गया है।

Advertisement

यह जानकारी बुधवार को खनन विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में दी गई। बैठक की अध्यक्षता डीसी अजय कुमार ने की। डीसी ने खनन, पुलिस, वन और आरटीए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अवैध खनन के विरुद्ध संयुक्त रूप से अभियान चलाएं।

उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन वाले क्षेत्रों की पहचान कर कार्ययोजना बनाई जाए और समयबद्ध रूप से कार्रवाई की जाए। उन्होंने विशेष रूप से अरावली क्षेत्र में संयुक्त विजिट करने, अवैध खनन गतिविधियों की निगरानी करने तथा प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए।बैठक में राज्य सरकार खनन गतिविधियों को पारदर्शी और कानून सम्मत बनाए रखने के लिए कृतसंकल्प है।

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार खनन विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग स्वयं खनन गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले में मिट्टी के अवैध उठान की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की मंशानुरूप सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई करें।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newslatest news