खनन मंत्री ने किया माइनिंग जोन का औचक निरीक्षण
02:55 AM Jan 07, 2025 IST
चरखी दादरी, 6 जनवरी (हप्र)खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को पिचौपा के माइनिंग जोन में खनन कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों, खनन मालिकों से चर्चा करते हुए खनन में पूरी सावधानी बरतने के दिशा निर्देश दिये।
Advertisement
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पिचौपा पहाड़ी क्षेत्र में पहुंच कर खनन गतिविधियों का जायजा लिया तथा पिछले सप्ताह पिचौपा कलां पहाड़ी में हादसे की सूचना पर खनन विभाग व प्रशासन से भी जानकारी ली। जिस पर जिला प्रशासन ने कोई हादसा न होने तथा उस दिन घटित वाकये से अवगत करवाया। मंत्री मामले को लेकर जहां संतुष्ट नजर आए वहीं उन्होंने पहाड़ खिसकने से हुए हादसे को अफवाह बताया। इस अवसर पर जिला खनन अधिकारी रिंकू शर्मा, सहायक खनन अभियंता राजेश सहरावत, कुलदीप दलाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement