खत्म हुआ क्राइम, करप्शन, कास्ट बेस पॉलिटिक्स, प्रदेश बनेगा 7 स्टार : मनोहर
देशपाल सौरोत/हप्र
पलवल, 20 नवंबर
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि हरियाणा क्राइम, करप्शन और कास्ट बेस पॉलिटिक्स को खत्म कर 7 स्टार राज्य बनाने की दिशा में अग्रसर है। हमने 7 एस- यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन, स्वाभिमान, सुशासन और सेवा पर फोकस करके अंत्योदय के उत्थान के लिए कार्य किया है। उन्होंने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि हमारी सरकार में संस्थाओं के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे जाते हैं जबकि पहले की सरकारें केवल एक परिवार या अपने पिता व दादा के नाम पर ही है संस्थाओं के नाम रखती थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश की आज़ादी के अनसंग हीरोज को आधुनिक पीढ़ी से जोड़ने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री सोमवार को पलवल में झलकारी बाई जयंती रैली को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने वीरांगना झलकारी बाई की वीरता पर शत-शत नमन करते हुए पलवल के आगरा चौक पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नाम झलकारी बाई रखने, वार्ड नंबर चार में कोली समाज के नाम पर एक भवन बनाने तथा तीन करोड़ की लागत से बनने वाले भवन में वीरांगना झलकारी बाई का स्टैच्यू स्थापित करने की घोषणा भी की।
इस मौके पर कोली समाज के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं की ओर से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया। रैली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार, पलवल के विधायक दीपक मंगला, बड़खल विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव के विधायक राजेश नागर, होडल से विधायक जगदीश नायर, विधायक प्रवीण डागर, जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, मुकेश सिंगला, हरेन्द्र रामरतन, वीरेन्द्र शर्मा, प्रवीण ग्रोवर सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि सरकार ने विगत 9 साल में लगातार अंत्योदय उत्थान के अपने लक्ष्य पर चलते हुए गरीबों व वंचितों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी 2 करोड़ 80 लाख लोग हमारा परिवार हैं और सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए राज्य सरकार हरियाणा को विकास के पथ ले जा रही है।
वीरांगना झलकारी बाई का स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत में जब भी महिला सशक्तीकरण की बात होती है, तो महान वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की चर्चा जरूर होती है। उन्हीं की तरह ही उनकी महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति झलकारी बाई भी ऐसी ही एक महान वीरांगना थीं, जिनका भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान रहा। एक निर्धन कोली परिवार में जन्मी झलकारी बाई ने न केवल रानी लक्ष्मीबाई की जान बचाई बल्कि अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अदम्य साहस व बहादुरी के साथ अंग्रेजों से लोहा भी लिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1994 से जब वे स्वयं हरियाणा में पार्टी के कार्य से जुड़े तो उस समय रामफल कोली के साथ काम किया। हरियाणा में भाजपा के शासन को लाने में हमारे हर कार्यकर्ता की तरह रामफल कोली का योगदान याद रखा जाएगा।
कौशल के बूते हमारे युवा दुनिया कायम कर रहे कीर्तिमान
पलवल (हप्र): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को पलवल के दूधौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय परिसर में बने 10 भवनों का भी उद्घाटन किया। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में 357 करोड़ रुपए की सौगात विश्वविद्यालय को देते हुए निरंतर हर संभव सहयोग देते हुए विद्यार्थियों को लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का युवा कौशल विकास के बलबूते अपना प्रभाव स्थापित कर रहा है और हरियाणा कौशल विकास के क्षेत्र में अपनी अतुलनीय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि देश का पहला कौशल विश्वविद्यालय पलवल जिले में शुरू किया गया है और यह हमारे लिए गौरव की बात है कि इस विश्वविद्यालय की बेहतर प्लेसमेंट भी हो रही है और युवा यहां से कौशल विकास से आत्म निर्भर होकर स्वरोजगार भी अपना रहे हैं। इस अवसर पर केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नयनपाल रावत, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, डीसी नेहा सिंह, एसपी डॉ. अंशु सिंगला सहित अन्य गणमाण्य भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना देश के लिए सबसे बडी चुनौती है। पहले शिक्षा एक माध्यम होता था हमने शिक्षा का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए शिक्षा को कौशल से जोड़ते हुए रोजगार के मार्ग युवा शक्ति के लिए प्रशस्त किए। पढई ज्ञान वर्धन का एक पहलू है लेकिन वास्तविक व व्यावहारिक ज्ञान कला व कौशल आधारित शिक्षा से ही आता है।