For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खड़गे हमारी बात पर भरोसा करें न करें लेकिन पाकिस्तान तो उनका अज़ीज़ है : विज

06:00 AM Jul 13, 2025 IST
खड़गे हमारी बात पर भरोसा करें न करें लेकिन पाकिस्तान तो उनका अज़ीज़ है   विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज
Advertisement
अम्बाला, 12 जुलाई (हप्र)
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपने देश और देश के लोगों व प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं है। इनको विदेशियों पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि खड़गे हमारी बात पर भरोसा करें न करें लेकिन पाकिस्तान तो उनका अजीज है। उनके प्रधानमंत्री/उप-प्रधानमंत्री पर तो भरोसा कर लें कि भारत-पाकिस्तान युद्ध रूकवाने में ट्रंप ने मध्यस्थता करने के लिए किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं की थी। विज ने आज खड़गे के ब्यान कि मोदी और भाजपा कितना झूठ बोलते हैं। जब भारत-पाकिस्तान युद्ध चल रहा था तो डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध समाप्त कर दिया। ट्रंप ने उन्हें रुकने को कहा था, ट्रंप ने यह बात 16 बार कही थी। मोदी ने उनका जवाब नहीं दिया, क्यों? क्योंकि उनमें ट्रंप के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं थी, पर अपनी प्रतिक्रिया दी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में कहा कि फसल बीमा योजना का एक ही लक्ष्य है किसान का पैसा खाना और सरकार का पैसा खाकर तीन-चार अरबपतियों की झोली में डालना, के संबंध में पूछे गए सवाल पर विज ने पलटवार किया कि राहुल गांधी यह तुम्हारे पिता स्व. राजीव गांधी जी का समय नहीं है, जब ऊपर से एक रुपया भेजते थे और नीचे 15 पैसे पहुंचते थे और 85 पैसे तुम्हारा सिस्टम खा जाता था। आज हर आदमी का पैसा उसके खाते में जाता है, चाहे वह किसान निधि का हो, चाहे वह पेंशन का हो, चाहे वह विकलांग का हो। गुरुग्राम में तेज बारिश से जलभराव व 9 लोगों की मौते पर पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि जब गुरुग्राम की स्थापना हुई उस वक्त विपक्ष की सरकारों का राज था और शहर को बसाने से पहले ही नाले-नालियों, सीवर और सड़कों की योजना बनाई जाती है, लेकिन बसे-बसाए शहर में इन सब को तोड़कर फिर से बनाना बहुत मुश्किल काम है और किसी भी पार्टी ने और किसी भी सरकार ने उस वक्त इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। हालांकि पिछले 10 सालों में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूग्राम में सुधार करने का काफी प्रयास किया है।
Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement