For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खड़गे-राहुल तक पहुंची प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद की फीडबैक रिपोर्ट

04:03 AM Mar 07, 2025 IST
खड़गे राहुल तक पहुंची प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद की फीडबैक रिपोर्ट
मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी की फाइल फोटो। पीटीआई
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 6 मार्च
कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से फीडबैक लेने के बाद अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सौंप दी है। कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता और प्रदेशाध्यक्ष को लेकर बीके हरिप्रसाद ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श किया है। ऐसे में अब दोनों पदों का फैसला अब हाईकमान के स्तर पर ही होगा।

Advertisement

दीपक बाबरिया को हटाकर नेतृत्व ने बीके हरिप्रसाद को पिछले दिनों ही हरियाणा का प्रभारी बनाया है। 2014 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों के दौरान भी हरियाणा की जिम्मेदारी प्रसाद के पास ही थी। हरिप्रसाद के प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ यह पहली औपचारिक बैठक थी। अक्तूबर-2024 से ही विधायक दल के नेता का फैसला लटका हुआ है। इससे पूर्व केंद्रीय पर्यवेक्षक – अशोक गहलोत, अजय माकन, टीएस सिंहदेव व प्रताप सिंह बाजवा भी विधायकों से बातचीत करके अपनी रिपोर्ट नेतृत्व को दे चुके हैं।

नब्बे सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में संख्याबल के हिसाब से नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस का ही बनना है। कांग्रेस के पास 37 विधायक हैं। ऐसे में कांग्रेस विधायक दल के नेता को ही विपक्ष का नेता बनाया जाएगा। बीके हरिप्रसाद से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ़ बीरेंद्र सिंह व ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव से बातचीत की।

Advertisement

इतना ही नहीं, वे प्रदेश के सभी सांसदों, दस के करीब विधायकों के अलावा वरिष्ठ नेताओं से भी बुधवार को विचार-विमर्श कर चुके हैं। इस दौरान कई नेताओं ने हरिप्रसाद के साथ वन-टू-वन मीटिंग करके दोनों पदों को लेकर अपनी राय दी।
बड़ी संख्या में विधायक हुड्डा को ही विधायक दल का नेता बनाए जाने के पक्ष में हैं। सभी की राय जानने के बाद हरिप्रसाद ने लिखित में अपनी रिपोर्ट मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को सौंप दी है।

हाईकमान से आएगी चिट्ठी
सूत्रों का कहना है कि हरिप्रसाद से पहले केंद्रीय पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट भी पार्टी नेतृत्व के पास गई हुई है। अब यह फैसला राहुल गांधी के स्तर पर होना कि हरियाणा में विधायक दल का नेता किसे बनाया जाएगा। इसके लिए दो लाइन की चिट्ठी नेतृत्व की ओर से जारी होगी। लेकिन यह फैसला कब तक होगा, इसके बारे में अभी तक किसी को कोई आइडिया नहीं है।

प्रदेशाध्यक्ष बदलने का विषय भी हुआ लंबित
मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को भी बदले जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि फिलहाल यह विषय लंबित हो गया है। अभी केवल सीएलपी लीडर पर ही निर्णय होगा। वहीं दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस का संगठन बनने के भी अभी आसार नहीं हैं। ऐसे में जिला प्रभारियों से ही संगठन का काम चलाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस का संगठन पिछले लगभग 11 वर्षों से लटका हुआ है।

  •  हरियाणा कांग्रेस के नेताओं से फीडबैक लेने के बाद रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पास भेजी जा चुकी है। कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होगा, इसका फैसला पार्टी नेतृत्व के स्तर पर ही होगा। इसकी घोषणा कब तक होगी, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। -
    -बीके हरिप्रसाद, हरियाणा प्रदेश प्रभारी
Advertisement
Advertisement