मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खंभे में करंट से ग्राफिक्स डिजाइनर की मौत

04:23 AM Jul 11, 2025 IST

गुरुग्राम, 10 जुलाई
जलभराव के कारण बिजली के खंभे में करंट आने से ग्राफिक डिजाइनर युवक की मौत हो गई। करंट से दो गायों की भी जान चली गई। हादसा सेक्टर-49 में हुआ। जानकारी के अनुसार सेक्टर-49 में बुधवार की रात को साढ़े नौ बजे 25 साल का ग्राफिक डिजाइनर अक्षत जैन जिम करने के बाद अपने घर जा रहा था। जब वह एक बिजली के खंभे के पास से निकला, तो वह करंट की चपेट में आ गया। 25 साल के अक्षत जैन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही वहां करंट लगने से दो गायों की भी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना बिजली विभाग और पुलिस को दी। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस में बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है। बता दें कि पिछले साल भी बरसात के बीच एक पोल के पास बिजली के खुले पड़े तारों से भी ऐसे ही हादसा हुआ था।

Advertisement

Advertisement