For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘क्वीन ऑफ वर्ल्ड इंडिया’ तीसरे स्थान पर रही बांगर की बेटी शिवानी राणा

09:15 AM Oct 23, 2023 IST
‘क्वीन ऑफ वर्ल्ड इंडिया’ तीसरे स्थान पर रही बांगर की बेटी शिवानी राणा
‘क्वीन ऑफ वर्ल्ड इंडिया’ में तीसरे स्थान पर रही शिवानी राणा (दाएं) ताज पहने। -निस
Advertisement

उचाना, 22 अक्तूबर (निस)
14 से 19 अक्तूबर तक दिल्ली में आयोजित हुई ‘क्वीन ऑफ वर्ल्ड इंडिया’ में बांगर की बेटी शिवानी राणा टॉप तीन में स्थान प्राप्त करते हुए तीसरे स्थान पर रही। मोहनगढ़ छापड़ा के डॉ. नफे सिंह खटकड़ की बेटी, जो शादी के बाद आस्ट्रेलिया रह रही है, प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भारत आई है। क्वीन ऑफ वर्ल्ड इंडिया में तीसरा स्थान प्राप्त करके शिवानी राणा ने बांगर क्षेत्र का साथ-साथ देश का नाम भी रोशन किया है।
शिवानी राणा ने बताया कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ये प्रतियोगिता आयोजित हुई। इससे पहले जयपुर में आयोजित हुई प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले के लिए प्रतिभागियों को चुना गया। पांच दिनों तक ये प्रतियोगिता जयपुर में हुई। यूके, आस्ट्रेलिया, दुबई के अलावा देश के विभिन्न जगहों से प्रतिभागी शामिल हुए। 65 प्रतिभागियों के मुकाबले में उसे तीसरा स्थान मिला। फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया, भूमि पंडेर द्वारा उन्हें ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। शिवानी राणा ने कहा कि क्वीन ऑफ वर्ल्ड इंडिया में हिस्सा लेने के लिए काफी महीने तैयारी की। परिवार के सदस्यों ने पूरा सहयोग किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement