For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्लोजिंग के चलते हरियाणा में ईद की सरकारी छुट्टी रद्द

05:23 AM Mar 28, 2025 IST
क्लोजिंग के चलते हरियाणा में ईद की सरकारी छुट्टी रद्द
Advertisement

चंडीगढ़, 27 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने इस बार ईद के सरकारी अवकाश को रद्द कर दिया है। वित्तीय वर्ष की क्लाेजिंग के चलते यह कदम उठाया गया है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से जारी की गई अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि सरकार ने ईद-उल-फितर यानी 31 मार्च को राजपत्रित अवकाश के बजाय अनुसूची-।। के अंतर्गत प्रतिबंधित अवकाश (आरएच) घोषित किया है। अधिसूचना में कहा गया है कि 29 मार्च को शनिवार और 30 मार्च को रविवार है। वहीं 31 मार्च वित्त वर्ष 2024-25 का समापन दिवस है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। उधर, छुट्टी रद्द होने के मुद्दे पर हरियाणा विधानसभा में हंगामा भी हुआ।

Advertisement

शनिवार-रविवार को भी खुलेंगे बैंक और आयकर विभाग के कार्यालय

नयी दिल्ली (एजेंसी) : करदाताओं को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए लंबित कर संबंधी कामकाज निपटाने में सुविधा प्रदान करने के लिए देशभर में आयकर विभाग के कार्यालय 29 से 31 मार्च तक खुले रहेंगे। सप्ताहांत और सोमवार को पड़ने वाली ईद-उल-फितर के बावजूद देश भर में आयकर विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस संबंध में आदेश जारी किया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी करदाताओं की सुविधा के लिए सरकारी कामकाज करने वाले बैंकों को 31 मार्च को खुले रहने निर्देश जारी किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement