क्रिकेट टूर्नामेंट में भवाड़ी कमालपुर ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी कर कब्जा किया
रेवाड़ी, 26 फरवरी (हप्र) बावल के गांव सुठानी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हो गया। कांटे का फाइनल मुकाबला भवाड़ी कमालपुर व कसौला के बीच हुआ। जिसमें भवाड़ी कमालपुर ने रोमांचकारी जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
इससे पूर्व सेमिफाइनल मुकाबले में कसौला व आशियाकी पांचौर टीमों में बीच हुए मैच में कसौला टीम विजयी रही। दूसरे सेमिफाइनल मुकाबले में भवाड़ी कमालपुर ने खुर्मपुर टीम पराजित किया। टूर्नामेंट द्वितीय कसौला टीम व तीसरे स्थान पर आशियाकी पांचौर टीम रही। मुख्यातिथि पूर्व जिला पार्षद धर्मबीर खटाणा थे। उन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही टीमों को 81 हजार, 41 हजार व 21 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की। इस मौके पर जोगेन्द्र एडवोकेट, सरपंच प्रदीप कुमार, पूर्व सरपंच बिल्लू, राजकरण, यशपाल, अमित, राज नम्बरदार व सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।