मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल रविवार को

07:39 AM May 22, 2025 IST

चंबा, 21 मई (निस)अंतर जिला अंडर-23 वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला चंबा की टीम का चयन रविवार 25 मई को सुबह 10 बजे एचपीसीए क्रिकेट सबसेंटर हरिपुर में होगा। यह जानकारी बुधवार को संघ चंबा के पदाधिकारी अमित कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ जन्म प्रमाणपत्र, बोनाफाइड हिमाचली तथा आधार कार्ड लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों की आयु 23 वर्ष से कम है, वही खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले सकते हैं। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 500 रुपये प्रति खिलाड़ी फीस जमा करवानी होगी, जबकि आइआरडीपी से संबंधित खिलाड़ियों के लिए चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए फीस नहीं ली जाएगी।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement