क्राइम ब्रांच होडल ने 4 किलो 38 ग्राम गांजा सहित तस्कर धरा
क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह ने बताया कि दिनांक 13 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि नारायण निवासी डकोरा जिला पलवल गांजा खरीदने व बेचने का काम करता है जो अपनी मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी पर एक सफेद प्लास्टिक में यूपी से गांजा खरीदकर उमराला रोड से होता हुआ होडल की तरफ आयेगा।
सूचना मिलते ही टीम ने उमराला रोड उजीना ड्रेन पर नाकाबन्दी कर उक्त आरोपी को काबू कर लिया। पॉलिथीन सहित 4 किलो 38 ग्राम वजन बैठा। बरामद मादक पदार्थ एवं मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित थाना होडल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं, पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी अति आवश्यक है, ताकि नशे के खिलाफ अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके।