For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्राइम ब्रांच होडल ने 4 किलो 38 ग्राम गांजा सहित तस्कर धरा

04:31 AM Jul 15, 2025 IST
क्राइम ब्रांच होडल ने 4 किलो 38 ग्राम गांजा सहित तस्कर धरा
Advertisement
होडल, 14 जुलाई (निस)क्राइम ब्रांच होडल टीम ने नशा गतिविधियों पर रोकथाम अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत 4 किलो 38 ग्राम गांजा सहित तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
Advertisement

क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह ने बताया कि दिनांक 13 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि नारायण निवासी डकोरा जिला पलवल गांजा खरीदने व बेचने का काम करता है जो अपनी मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी पर एक सफेद प्लास्टिक में यूपी से गांजा खरीदकर उमराला रोड से होता हुआ होडल की तरफ आयेगा।

सूचना मिलते ही टीम ने उमराला रोड उजीना ड्रेन पर नाकाबन्दी कर उक्त आरोपी को काबू कर लिया। पॉलिथीन सहित 4 किलो 38 ग्राम वजन बैठा। बरामद मादक पदार्थ एवं मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित थाना होडल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisement

वहीं, पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी अति आवश्यक है, ताकि नशे के खिलाफ अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके।

Advertisement
Tags :
Advertisement