क्या सही-क्या गलत, जानना पुलिस का काम : आरती राव
झज्जर, 14 जनवरी (हप्र)
रेप के एक मामले में हिमाचल में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व रॉकी मित्तल पर दर्ज हुई एफआईआर पर पूछे गए सवालों से मंगलवार को प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव बचती नजर आईं। उन्होंने मीडिया से कहा कि वह इस बारे में उनसे सवाल न करें, लेकिन वह इस मामले में इतना हीं कहना चाहेंगी कि अभी मामला दर्ज हुआ है, लेकिन इसमें सहीं क्या है और गलत क्या है इस बारे में जानना और सच्चाई जनता के सामने लाना पुलिस का काम है।
स्वास्थ्य मंत्री यहां झज्जर जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तरीय सशक्तिकरण कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। झज्जर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों और दवाइयों की कमी बाबत पूछे गए सवाल पर आरती राव ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है और जल्द ही दवाइयों और डॉक्टरों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने जिला औषधि केन्द्र झज्जर में खोले जाने पर जिलावासियों को बंधाई दी। उन्होंने कहा कि यहां पर दवाइयां कीमत से केवल बीस प्रतिशत दर पर ही आम जनता को दी जाएंगी जोकि खुशी की बात है।
इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को जल्द ही 70 नई एम्बुलेंस दिए जाने की भी बात कही। देश में फैल रहे एचएमपीवी नामक नए वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में अभी तक चार मामले ही सामने आए हैं, जिन पर काबू पा लिया गया है। लेकिन लोगों से उन्होंने अपील की कि वे डरें नहीं, कारण कि स्वास्थ्य विभाग इस मामले में पूरी तरह से गंभीर है। समय-समय पर लोग अपने स्वास्थ्य की जांच कराए। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि जिले में हीं नहीं बल्कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो रहा है।
इससे पूर्व आरती राव ने यहां आमजन को सम्बोधित भी किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह खुशी की बात है कि उनकी अपनी बेटी प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री है। उन्होंने कहा कि ‘इसलिए मेरा भी फर्ज बनता है कि मैं स्वास्थ्य के मामले में जो कुछ भी बन पड़े, लोगाें के
लिए करूं।’